पूर्णिया, जुलाई 1 -- बैसा, एक संवाददाता।प्रखंड क्षेत्र के शीशाबाड़ी कर्बला चांदनी चौक पर सोमवार की सुबह लगभग सात बजे एक होटल के गैस सिलेंडर से रिसाव से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास की सात दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भीषण थी कि कोई भी सामान नहीं बचाया जा सका। अग्निपीड़ित अबुल कलाम, इमाम अख्तर, मंसूर आलम, मो. मोहसिन आलम, धमेन्द्र कुमार, जुबैर आलम और अब्दुस सलाम की दुकानों क्षति पहुंची है। घटना में दस लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित दुकानदारों को उचित मुआ...