फरीदाबाद, जुलाई 30 -- पलवल, संवाददाता। अलीगढ़ मार्ग स्थित होटल पर खाना खाने आए युवक के साथ कुछ अन्य युवकों ने मारपीट की। आरोपियों ने उनके लिए खाना आर्डर न करने पर वारदात को अंजाम दिया। चांदहट थाना पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर तीन नामजद सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार, चिरवाड़ी गांव निवासी रोहित ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपने छोटे भाई सुमित के साथ रात्रि करीब नौ बजे पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर स्थित देश प्रेमी नामक ढाबे पर खाना खाने आए थे। वह खाना खाने के बाद होटल के बाहर सड़क पर टहल रहा था, जबकि उसका छोटा भाई सुमित होटल में खाना खा रहा था। उसी दौरान उसके पास आकर एक गाड़ी रुकी। गाड़ी में खेडला फरीजनपुर गांव निवासी राजेंद्र, बादल व विनय उर्फ विन्नी और दो अन्य युवक थे, तीनों को वह पहले से ह...