रांची, जून 12 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। डोरंडा मिल्लत कॉलोनी के रहने वाले शादाब आलम के साथ बदमाशों ने मारपीट की। इस घटना में शादाब घायल हो गए। मामले में शादाब ने डोरंडा थाने में आयुष आर्यन समेत अन्य के विरूद्ध मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है। शादाब ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार की दोपहर खाना खाने के लिए डिबडीह पुल के पास में स्थित एक होटल में गया था। इसी दौरान आरोपी पहुंचा और धारदार हथियार से मारकर उन्हें जख्मी कर दिया। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...