बुगरासी, फरवरी 17 -- यूपी के बुलंदशहर में जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों का ग्रुप रविवार को दिल्ली भ्रमण पर गया था। लौटते समय एक होटल पर खाना खाने के बाद 24 छात्राओं की फूड प्वाइजनिंग से हालत बिगड़ गई। जिन्हें पहले हापुड़ के सरस्वती मेडिकल कॉलेज में उपचार कराया। सोमवार सुबह स्याना के सीएचसी में छात्राओं को भर्ती कराया गया। बताया गया कि पूरे दिन के टूर पर बच्चे भूखे ही घूमते रहे। बुकलाना गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 126 बच्चों का ग्रुप रविवार सुबह दिल्ली के पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए गया था। रात लौटते समय बच्चों को दिल्ली मार्ग स्थित छिजारसी टोल प्लाजा के निकट ढाबे पर भोजन कराया गया। भोजन करने के बाद टूर में शामिल छात्राओं को उल्टी-घबराहट और चक्कर की शिकायत हुई, तो स्कूल स्टाफ ने आननफानन में छात्राओं को सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़ मे...