मुरादाबाद, मार्च 13 -- कोतवाली क्षेत्र स्थित होटल में महिला को कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी इस्लाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। कटघर क्षेत्र निवासी महिला ने 10 फरवरी को कोतवाली में सिविल लाइंस के काजीपुरा निवासी इस्लाम के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसमें महिला ने बताया कि वह फर्म में काम करती है। इसी फर्म में आरोपी माल सप्लाई करता है। इसी दौरान उसने महिला से बातचीत बढ़ा ली और फोन नंबर ले लिया था। इसके बाद आरोपी महिला से वीडियो कॉल करने लगा। एक दिन आरोपी ने बहाने से महिला को कोतवाली क्षेत्र स्थित एक होटल में ले गया था। यहां आरोपी ने महिला को कोल्ड ड्रिंक पिलाई और हलवा भी खिलाया था। इसके बाद महिला बेहोश हो गई थी। इस दौरान आरोपी ने रेप किया और वीडियो बना लिया था। आरोपी ने वीडियो वायरल क...