प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 19 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के करीब रानीगंज मोड़ पर कंधई थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में रविवार रात चोरी करने वाले किशोर को पुलिस ने चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे चोरी के 1.10 लाख बरामद किया। पट्टी निवासी अमृतलाल गुप्ता का रानीगंज मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के निकट कंधई थाना क्षेत्र में होटल है। रविवार रात वह होटल बंद कर घर चले गए। चोर डेढ़ लाख रुपये नकद सहित अन्य सामान समेटकर ऊपर बाउंड्री वॉल में साड़ी बांधकर फरार हो गया। एसओ कंधई गुलाब चंद सोनकर ने आसपास लगे सीसीटीवी से आरोपी किशोर की पहचान कर ली। आरोपी थाना क्षेत्र के ही लोनियापुर का रहने वाला बताया गया। एसआई राजेश कुमार ने 17 वर्षीय आरोपी को सोमवार शाम उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर 1 लाख 10 हजार 168 रुपये बरामद कर ...