काशीपुर, मई 28 -- काशीपुर, संवाददाता। एक होटल में बिजली का काम कर रहे इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मोहल्ला पक्काकोट, कानूनगोयान निवासी 34 वर्षीय रमन पुत्र कलुआ इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे वह कुंडा थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में ठेकेदार अनीस के साथ सीढ़ी लगाकर एग्जॉस्ट फैन फिटिंग का काम कर रहा था। उसके साथ में कावेंद्र व दीपक भी काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक रमन करंट लगने से झुलस गया। मौके पर काम कर रहे उसके साथी होटल मालिक की कार से उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दि...