मुजफ्फरपुर, मई 12 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के माड़ीपुर स्थित एक होटल में काम करवाने के बाद कर्मी विशाल कुमार को वेतन नहीं दिया जा रहा है। वह पश्चिम बंगाल के हावड़ा का रहनेवाला है। वेतन मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे होटल से निकाल दिया गया। इसके बाद उसने काजीमोहम्मदपुर थाने में इसकी शिकायत की है। होटल के मैनेजर पर जान से मार कर फेंक देने की धमकी का आरोप लगाया है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया है कि 16 हजार रुपये प्रति माह वेतन के नाम पर उसे पश्चिम बंगाल से बुलाकर होटल में ज्वाइन कराया गया था। एक अप्रैल से वह होटल में रहकर काम कर रहा था। महीना लगने के बाद उसने जब वेतन मांगा तो आरोपित मैनेजर टालमटोल करने लगे। सोमवार को आरोपित ने उसके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए होटल से निकाल दिया। पीड़ित का कहना ...