हापुड़, मई 29 -- बुधवार सुबह घर से लापता हुई युवती होटल में युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली। परिजनों ने होटल के बाहर जमकर हंगामा किया। मामला बढ़ता देख होटल संचालक भाग निकला। सिंभावली क्षेत्र के एक गांव की युवती बुधवार सुबह परिजनों को बिना बताए कहीं चली गई। परिजनो खोजबीन करते हुए एक होटल में पहुंचे तो युवती एक युवक के साथ मिली। परिजनों ने होटल में हंगामा कर दिया। परिजन युवती को साथ लेकर थाने पहुंच गए। युवती ने तहरीर देकर आरोपी युवक पर निकाह करने का झांसा देकर तीन साल से यौन शोषण करने का आरोप लगाया। परिजनों ने कहा कि आरोपी युवक या तो युवती से निकाह कर ले नहीं तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। एसओ सुमित तोमर का कहना है कि जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...