बस्ती, अप्रैल 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर के मुख्य चौराहा फौव्वारा पर स्थित होटल क्लार्क्स इन में हुए अग्निकांड की घटना के 24 घंटे में ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने आयुक्त को रिपोर्ट दे दिया था। रिपोर्ट में होटल के फायर से निपटने के सभी संसाधनों को गिनाते हुए एक-दो कमियां भी गिनाई गया है। कमियां ऐसी, जिसे थोड़े से प्रयास के बाद दूर किया जा सकता है। होटल क्लार्क्स इन फौव्वारा तिराहे में 10 अप्रैल की शाम 5.30 बजे आग लगी। इस आगजनी के संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने आयुक्त बस्ती को अपनी रिपोर्ट भेजी। 11 अप्रैल को भेजे अपने रिपोर्ट में एफएसओ ने बताया कि 10 अप्रैल को फायरमैन के पास 5.30 बजे मोबाइल पर सूचना मिली कि फौव्वारा तिराहा के निकट होटल में आग लग गई है। फायरमैन ने तत्काल फायर स्टेशन कोतवाली से टर्न आउट किया। यहां से एक हाईप्रेशर वा...