बरेली, फरवरी 20 -- अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद तथा राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर बिसौली रोड स्थित एक होटल के बाहर से पुलिस ने तीन युवक और दो युवतियों को अश्लील हरकत करते पकड़ा। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। बुधवार को दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली कि बिसौली रोड पर एक होटल के बाहर अनैतिक कार्य किए जा रहा है। वहां अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद प्रदेश महामंत्री सुनील गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ता पहुंच गए। मामले की सूचना पुलिस को दी। इस दौरान सुनील गुप्ता, अनुपम शंखधार, रामगोपाल गुप्ता, शिवम चौहान, सुधीर यादव, किशन चौहान, सोमवीर सिंह, जयपाल, शिवम हिंदू, हिमांशु सोलंकी आदि मौजूद रहे। सूचना पर कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक दुष्यंत गोस्वामी, नितेश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक पूजा शर्मा आदि मौके पर पहुंच गए। वहा...