गोरखपुर, जुलाई 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एम्स व खोराबार इलाके में पड़ने वाले फोरलेन बाईपास पर बने होटलों में अनैतिक कामों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि होटलों में जुटने वाले भीड़ की वजह से बहन-बेटियों का घर से निकलना दूभर हो गया है। होटलों की आड़ में अनैतिक धंधा कराने का आरोप लगाते हुए आराजी बसडीला गांव के लोग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र मोहन के नेतृत्व में रविवार को बाइपास पर चल रहे होटलों को बंद कराने पहुंचे। भनक लगने पर संचालक होटल बंद कर पहले ही फरार हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने विधायक ई श्रवण निषाद को पत्रक देकर इन पर कार्रवाई की मांग की। विधायक ने कमिश्नर, डीएम, एसएसपी को पत्र लिखकर ऐसे होटलों पर कार्रवाई को कहा है। दरअसल, जिले के होटलों में अनैतिक कार्यों का होना कोई नई बात नहीं है। नौसढ़ और ...