लखनऊ, अक्टूबर 28 -- पीजीआई इलाके में होटल में ठहरे अधिवक्ता के रुपये चोरी होने का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में होटल मैनेजर, अटेंडेंट सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी किए गए 20 हजार 500 रुपये मिले हैं। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि प्रयागराज के जार्ज टाउन मालवीय रोड निवासी अधिवक्ता अंकित शुक्ला 23 अक्टूबर को पिता का इलाज कराने के लिए पीजीआई के निकट होटल नटराजन इन में रुके हुए थे। उनके रूम से बैग से 80 हजार रुपये चोरी हो गए थे। उन्होंने चोरी का मुकदमा लिखाया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से जांच की। जांच में होटल मैनेजर इंदिरानगर निवासी सरफाज और अटेंडेंट रायबरेली शिवगढ़ निवासी सुरेंद्र कुमार की भूमिका संदिग्ध मिली। सोमवार देर रात पुलिस ने सरफाज, सुरेंद्र और उनके ए...