वाराणसी, नवम्बर 26 -- मिर्जामुराद। छात्रा दुष्कर्म कांड में पुलिस ने मंगलवार को जंसा के दिनदासपुर निवासी होटल मालिक अनिरुद्ध सिंह और चंदौली के बिशनपुरा निवासी मैनेजर राधेश्याम गिरि पर अनैतिक देह व्यापार, धोखाधड़ी तथा बिना अनुमति होटल संचालन में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय के अनुसार संबंधित होटल को केवल रेस्टोरेंट और राहगीरों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित किया जाना था। लेकिन संचालक होटल के नाम पर कमरों को किराये पर देकर अवैध रूप से सराय की तरह उपयोग कर रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि महिला-पुरुष, लड़के-लड़कियों से धन लेकर देह व्यापार के लिए कमरा उपलब्ध कराया जाता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...