नोएडा, दिसम्बर 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय ने नोएडा सेक्टर-126 कोतवाली पुलिस को उत्तराखंड निवासी होटल मालिक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। पीड़ित ने 25 लाख रुपये हड़पने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। अधिवक्ता आदित्य भाटी ने बताया कि वादी विकास रस्तोगी ग्रेटर नोएडा स्थित एक कंपनी में दो वर्ष से नौकरी करता है। उनकी कंपनी उत्तराखंड के मसूरी स्थित एक होटल को लीज पर लेकर संचालित कर रही हैं। कंपनी ने होटल मालिक को सिक्योरिटी के रूप में 25 लाख रुपए दिए थे। इसके साथ ही नियमित रूप से किराया भी देती है। आरोप है होटल मालिक सिक्योरिटी राशि हड़पना चाहता है। आए दिन गाली गलौज कर धमकी देता है। इसके चलते कंपनी ने होटल छोड़ने का निर्णय लिया था। एक अक्टूबर को विकास होटल पहुंचा और कर्मचारी से सामान की लिस्ट बनाने को कहा...