मोतिहारी, अक्टूबर 8 -- मोतिहारी, निसं। शहर के छतौनी स्थित सिमरन होटल में छापेमारी के दौरान शराब पार्टी करते हुए सात लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब होटल संचालक की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की। हालांकि अबतक होटल संचालक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि पुलिस ने रविवार की रात छापेमारी कर शराब पार्टी करते सात लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही एक बोतल विदेशी शराब के अलावा होटल से कई शराब की खाली बोतल भी बरामद की गई थी। छापेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपितों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमर छतौनी मोहल्ला निवासी गोलू कुमार उर्फ रौशन कुमार, एक पार्टी के नेता के पुत्र रोहित यादव, छतौनी थाना क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ला निवासी रोहित जायसवाल, भवानीपुर जिरात मोहल्ला निवासी राहुल ...