बिजनौर, नवम्बर 4 -- स्योहारा। सोमवार देर रात मुरादाबाद रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब खाना खाने पहुंचे दो युवकों पर दुकानदार और उसके साथियों ने हमला कर दिया। मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सदाफल निवासी अरविन्द पुत्र हेमराज सिंह अपने मित्र सोनू पुत्र जगराम सिंह निवासी ग्राम अमीरपुर के साथ सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे मुरादाबाद रोड स्थित रामलीला मैदान की दुकानों में राजकुमार तोमर के होटल पर खाना खाने गया था। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। आरोप है कि इसी दौरान दुकानदार राजकुमार तोमर ने अरविन्द और सोनू पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर प...