सिमडेगा, दिसम्बर 1 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिले के सभी होटल संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसी ने होटल मालिकों को जिले के उभरते पर्यटन स्थलों के अनुरूप आवासीय सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, सुरक्षा, उचित व्यवहार और उचित दरों पर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि पर्यटक सिमडेगा में सकारात्मक अनुभव लेकर लौटें। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि होटल में आगंतुकों के लिए आवश्यक सुविधाएँ, जैसे स्वच्छ कमरे, साफ पेयजल, हाइजीनिक भोजन और सुचारु व्यवस्थाएँ, उपलब्ध रहें। बैठक में पर्यटन स्थलों को विकसित करने, स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने और जिले को पर्यटन मानचित्र पर मजबूत पहचान दिलाने को लेकर भी चर्चा हुई। प्रशासन का...