लखनऊ, जून 18 -- आम उत्पादक किसानों की देश के प्रीमियम मार्केट तक सीधी पहुंच बनाने के उद्देश्य से होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन और कृषि उत्पादक संगठनों के साथ मंगलवार को मण्डलायुक्त डा. रोशन जैकब की अध्यक्षता में होटल रामाडा में बैठक हुई। इस दौरान स्टाल के माध्यम से उत्कृष्ट गुणवत्ता के आम और उसके जैविक उत्पादन से संबंधित उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर मण्डलायुक्त डा. रोशन जैकब ने होटल मालिकों और कृषि उत्पादक संगठनों का कॉमन प्लेटफार्म बनकर अपने से संबंधित मांग और उपलब्धता प्रतिदिन दर्ज कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर होटल एसोसिएशन की अध्यक्ष अंकित जायसवाल की ओर से कृषि उत्पादकों को प्रीमियम मार्केट उपलब्ध कराने में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...