फरीदाबाद, जून 18 -- फरीदाबाद। साइबर अपराध थानों की टीमों ने आईपीओ में निवेश और होटल बुकिंग के नाम पर ठगी करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर उनके साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। साइबर अपराध सेंट्रल थाना की टीम ने आईपीओ ठगी के आरोप में बजरंगदास सोसाइटी वरतेज भावनगर गुजरात निवासी जिलराज , आलानगर भावनगर गुजरात निवासी भावेश भाई लांगडिया, नानीसाग मार्किट ढसां, जिला बोटाद, गुजरात निवासी दिव्यराज मनहर भाई लांगाबदरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-19, फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर अपराध थाना सेंट्रल में दी अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पास ठगों द्वारा एचडीएफसी सिक्योरिटीज में निवेश करने के लिए व्हाट्सऐप पर एक मैसेज आया था, जिसमें रियायती दरों पर विभिन्न ...