रांची, मई 31 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के हटिया पटेल नगर निवासी दिनेश कुमार का होटल की बुकिंग कैंसिल करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने उनसे 4.43 लाख की ठगी कर ली। इस संबंध में दिनेश कुमार ने साइबर थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है। दिनेश की ओर से थाने में दिए गए आवेद नमें कहा गया है कि आठ मई को एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और पूछा की होटल की बुकिंग कैंसिल कराना है। इसके बाद आरोपी ने उन्हें एक एप डाउन लोड कराया। उसमें कुछ जानकारी अंकित कराया। जिसके बाद उनका मोबाइल हैक हो गया। स्क्रीन शेयर होने लगा। इसी बीच उनके खाते से राशि की अवैध निकासी हो गयी। जिसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...