फरीदाबाद, नवम्बर 24 -- फरीदाबाद। धौज थाना पुलिस ने होटल बुकिंग के नाम पर करीब 41 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी नीरज ठाकुर को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शादियों और कार्यक्रमों के लिए होटल बुकिंग की और नकली भुगतान स्क्रीनशॉट भेजकर होटल में ठहराव और सुविधाओं का लाभ लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी इस तरीके से पहले भी कई बार ठगी कर चुका है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है ताकि यह पता चल सके कि आरोपी अकेले काम करता था या उसके साथ कोई नेटवर्क जुड़ा हुआ है। पुलिस ने लोगों को ऐसे लेन-देन में सावधानी बरतने की सलाह दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...