गुड़गांव, दिसम्बर 4 -- गुरुग्राम। सेक्टर-112 की एक सोसाइटी में रहने वाली महिला को होटल रूम बुक करने के दौरान जालसाजों ने Rs.दो लाख 39 हजार 108 की चपत लगा दी। महिला की शिकायत पर साइबर क्राइम पश्चिम पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। आस्था ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 अक्तूबर को उन्होंने राजस्थान के अजमेर में रूम बुक करने के लिए कॉल की थी। इसके बाद उन्हें एक कॉलर का फोन आया, जिसने खुद को होटल सरोवर का कर्मचारी बताकर कुछ जानकारी ली और बाद में रूम बुकिंग कन्फर्म करने के लिए उनसे ओटीपी मांगा। आस्था ने बताया कि उन्होंने बार-बार मांगे जाने पर भी ओटीपी साझा नहीं किया और कॉल काट दी। इसके बावजूद उनके खाते से दो बार में दो लाख 39 हजार 108 रुपये निकल गए। इस बार जब उन्होंने कॉलर को कॉल किया, तो उनका नंबर ब्लॉक कर दिया गया...