नई दिल्ली, जुलाई 10 -- नई दिल्ली, व.सं.। दक्षिण-पश्चिमी जिले की साइबर थाना पुलिस ने होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी करने वाले गैंग के गुर्गे को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी 25 वर्षीय शाहरुख खान हरियाणा के नूंह जिले का रहने वाला है। वह खुद को 'द ललित ग्रुप' का प्रतिनिधि बताकर सस्ते दाम में लग्जरी होटल की बुकिंग कराने के नाम पर वारदात को अंजाम देता था। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि शिकायतकर्ता गोवा के 'ललित गोल्फ एंड स्पा रिजॉर्ट' में कमरा बुक करना चाहता था। गूगल सर्च के दौरान उसे https://thelalitxxlgrxxort.in वेबसाइट मिली। उस पर दिए नंबर पर कॉल करने पर आरोपी ने खुद को होटल प्रतिनिधि बताया और बुकिंग के लिए 50 प्रतिशत रकम पहले देने की बात कहीं। आरोपी ने 33 हजार रुपये की भुगतान कराया लिया, लेकिन बुकिंग नहीं हुई। इंस्पेक्ट...