हल्द्वानी, जून 18 -- हल्द्वानी। आम्रपाली विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन संकाय के अंतिम वर्ष के छात्रों ने हाल ही में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में शानदार प्रदर्शन किया। इसमें 542 छात्रों को जॉब ऑफर मिला। प्लेसमेंट ड्राइव में देश की शीर्ष हॉस्पिटैलिटी कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 50 छात्रों का चयन स्टर्लिंग होटल व रिजॉर्ट और कैलिफोर्निया बुरीटो में मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर हुआ। द ओबेरॉय समूह में 62, मैरियट समूह में 71, हयात समूह में 130, आईटीसी समूह में 102, लीला समूह में 40, द फूडलिंक समूह में 28, गोलकोंडा रिजोर्ट एंड स्पा में 17, द सेवन सीज में 33 और अन्य समूहों में 9 छात्रों का चयन हुआ। होटल प्रबंधन संकाय के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट मैनेजर पवन मेहरा ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। संकाय के डीन प्रो. ...