बाराबंकी, मई 21 -- बाराबंकी। अहमदपुर टोल प्लाजा स्थित एक यात्री प्लाजा पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की। जांच के दौरान यात्री प्लाजा पर रोडवेज की चार बसें खड़ी मिली। मौके पर समोसा बनाने के लिए सड़े आलू उबले मिले, बासी छोला बेचा जा रहा था। यही नहीं कोल्ड ड्रिंक व मसाले एक्सपायर डेट के मिले। आलू समेत सभी खाद्य पदार्थों को नष्ट कराया गया। संचालक को नोटिस जारी करते हुए अग्रिम आदेशों तक ढाबे को बंद करा दिया गया। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान रसोईघर में समोसा बनाये जाने के लिये आलू को उबाला जा रहा था, जिसमें सड़े-गले आलू भी थे। किचन में मसाला, आटा, नमक इत्यादि खाद्य पदार्थ खुले में रखे गये थे। कार्यरत कर्मचारी हेड कवर, मास्क, ऐप्रन, ग्लव्स नहीं पहने हुये थे। व्यक...