गंगापार, फरवरी 22 -- इलाके के सकरामऊ स्थित एक ढाबा पर पैसों, कपड़ों व गहनों से भरा बैग छूट गया। वापस आने पर ढाबा मालिक द्वारा श्रद्धालुओं को सौंप दिया गया। कर्नाटक के सुरेश कुमार अपने परिवार के साथ संगम में स्नान करने के लिए आए थे। शुक्रवार को संगम में स्नान करने के बाद अयोध्या के लिए निकले थे। शुक्रवार की देर रात प्रयागराज प्रतापगढ़ हाईवे मार्ग पर मऊआइमा के सकरामऊ स्थित न्यू प्रधान ढाबा पर देर रात भोजन करने के लिए रुके थे। भोजन करने के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम का दर्शन करने के लिए निकले दिए। भगवान श्रीराम का दर्शन करने के बाद पैसों कपड़ों व गहनों से भरा बैग याद आने पर अयोध्या से बैग की तलाश में मऊआइमा के लिए निकल दिए। शनिवार की दोपहर सकरामऊ पहुंचने पर ढाबा सुनील कुमार पटेल ने पैसों, कपड़ों व गहनों से भरा बैग सौंप दिया। सुरेश कुमार न...