मैनपुरी, नवम्बर 6 -- मैनपुरी। शहर के रेलवे स्टेशन के निकट स्थित एक होटल पर बुधवार को पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और होटल के कमरों की तलाशी ली। इस दौरान होटल से पांच युवतियों और तीन युवकों को हिरासत में लिया गया। बुधवार की शाम कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन के निकट स्थित गुरू कॉन्टिनेंटल नाम के होटल में छापेमारी की। इस होटल के नीचे की दुकानों में शराब का ठेका भी संचालित है। अचानक पुलिस पहुंची तो लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शराब के ठेके के ऊपर बिल्डिंग में चल रहे होटल के कमरों की तलाशी ली। कमरों से पांच युवतियां और तीन युवक मिले ऐसा बताया जा रहा। युवतियों को वन स्टाप सेंटर भेजा गया है। वहीं युवकों को पुलिस कोतवाली ले गई। कोतवाली पुलिस का कहना ...