अमरोहा, जुलाई 2 -- क्षेत्र में प्रेम कहानी का अजब-गजब मामला सामने आया है। रजबपुर थाना क्षेत्र के होटल पर काम करने वाली कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी मां-बेटी का उसी थाना क्षेत्र के पिता-पुत्र पर दिल आ गया। मां-बेटी के परिवार में पता लगा तो खलबली मच गई। फिलहाल मां अपनी नाबालिग बेटी समेत तीन बच्चों को लेकर प्रेमी के घर चली गई है। वहीं पुलिस मामले को पति-पत्नी के बीच विवाद से जुड़ा बता रही है। बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी महिला अपनी 15 वर्षीया बेटी के संग रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव के होटल पर नौकरी करता थी। रजबपुर थाना क्षेत्र निवासी दूसरी बिरादरी के पिता-पुत्र भी इसी होटल पर नौकर थे। इस दौरान युवक व किशोरी आपस में प्रेम करने लगे। उधर, युवक का पिता व किशोरी की मां भी एक-दूसरे को दिल दे बैठे। किशोरी की मां अपने प्रेमी क...