कन्नौज, नवम्बर 5 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के पश्चिमी बाईपास पर बुधवार की दोपहर उसे समय हड़कंप मच गया। जब कई हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने वहां संचालित एक होटल पर धावा बोल दिया। हंगामा बढ़ते देख होटल के अंदर मौजूद तीन युवा प्रेमियों के जोड़े मुंह छुपा कर बाहर निकाल कर भाग खड़े हुए। इसके बाद संचालक भी होटल में ताला डालकर वहां से रफूचक्कर हो गया। संगठन के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में एक भी ओयो होटल संचालित नहीं होने दिया जाएगा। यदि प्रशासनिक अधिकारी इस पर कार्रवाई नहीं करते हैं, तो धरना -प्रदर्शन किया जाएगा। नगर के जीटी रोड पर निगम मंडी चौकी क्षेत्र में स्थित कई ओयो होटलों को तीन दिन पहले उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी के निर्देश पर नायब तहसीलदार राम प्रकाश ने बंद कराया था। बावजूद इसके, एक होटल संचालक ...