बाराबंकी, अगस्त 14 -- टिकैतनगर। थाना टिकैतनगर अंतर्गत ग्राम टाडा निवासी एक दुकानदार से गिलास न देने पर तीन युवकों ने मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे पिंकू वर्मा, मोनू तिवारी और एक अज्ञात युवक उनकी दुकान पर आए। ये लोग शराब पीने के लिए जबरन गिलास मांगने लगे। मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की और दुकान में रखी कुर्सी, मेज तोड़ दी। यहां तक कि खाने का सामान भी फेंक दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पिंकू वर्मा, मोनू तिवारी और एक अज्ञात युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...