मेरठ, जुलाई 12 -- दौराला में भराला कट के पास एक होटल पर शुक्रवार शाम गाजियाबाद पुलिस ने छापाकर दो युवकों को हिरासत में लिया। इनके पास से हथियार भी बरामद हुए। पुलिस युवकों और होटल पर लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गई। दौराला पुलिस ने मामले में अनभिज्ञता जताई। सकौती निवासी कृष्ण और रुहासा निवासी मोंटी भराला कट के पास एक होटल चलाते हैं। शुक्रवार शाम होटल पर तीन युवक कमरा लेने पहुंचे। एक युवक कांवड़ियों के भेष में था। मोदीनगर की नेहरू कॉलोनी निवासी शुभम पाल ने अपना आधार दिखाते हुए कमरा लिया। शुभम साथियों को कमरे में छोड़कर खाना लेने चला गया। इस दौरान गाजियाबाद पुलिस ने होटल पर छापाकर दोनों युवको को हिरासत में लिया और होटल की डीवीआर साथ ले गई। चर्चा है कि पुलिस को युवकों के पास से पिस्टल भी बरामद हुआ। इंस्पेक्टर दौराला ने बताया मामला संज्ञान...