सहारनपुर, अगस्त 13 -- शहर कोतवाली पुलिस ने घंटाघर स्थित एक होटल पर छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 6500 रुपये की नकदी और नौ मोबाइल बरामद हुए। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग होटल में ऑनलाइन जुआ खेल रहे है। इसके बाद पुलिस ने होटल पर छापा मारा और यहां कमरा नंबर 207 व 208 से सात लोग पकड़े। इनमें रिहान निवासी जुमा मस्जिद नानौता, मोहम्मद उस्मान निवासी नदीम कॉलोनी, मोहन उर्फ मुन्नू निवासी लक्ष्मीनगर अंबाला, शुभम निवासी बुड्ढाखेड़ा शामिल है। इनके साथ ही रिजवान पुत्र माहीपुरा, अमित निवासी न्यू नवीन नगर , अनिल निवासी हसनपुर चुंगी मंदिर वाली गली को भी गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...