अलीगढ़, अक्टूबर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइन क्षेत्र के तस्वीर महल स्थित एक होटल पर मंगलवार रात खाना खाने के दौरान दो अधिवक्ता परिवारों के सदस्यों में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि दोनों में मारपीट तक हो गई। बुधवार को दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी। पुलिस जांच में जुटी है। सासनीगेट क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाले अधिवक्ता के परिवार के सदस्य खाना खाने गए थे। वहां बन्नादेवी क्षेत्र निवासी एक अन्य अधिवक्ता परिवार का युवक अपने साथियों के साथ पहुंचा था। वहां पहले खाना मिलने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। मारपीट होने लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले और दोनों को थाने ले आई। रात में दोनों पक्षों से अधिवक्ताओं में आपस में बात कीं और घर लौट आए। लेकिन, बुधवार सुबह एक पक्ष ने तहरीर दे दी। इसकी जानकारी पर दूसरे प...