शामली, मई 5 -- खाने में सलाद न देने की शिकायत करने पर होटल में ग्राहक और संचालक के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि मामला इतना बढ़ गया है दोनों में मारपीट हुई। आरोप है कि होटल संचालक एवं उसके कर्मियों ने खौलता हुआ तेल दोनों ग्राहकों के ऊपर डाल दिया। बताया जा रहा है कि नमक और मिर्च पाउडर भी उनके ऊपर डाला गया है। मिर्च आंख में चली जाने पर एक ग्राहक की आंख भी जख्मी हो गई। दोनों को ही गंभीर हालत हायर सेंटर रैफर कर दिया है। पीडितों ने मामले में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। नगर के मौहल्ला गुजरान निवासी मुनव्वर पुत्र शमशीर अपने साथी आरिफ पुत्र रियासत के साथ शनिवार की देर रात्रि नगर के कैराना रोड स्थित इरफान के होटल पर खाना खाने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि दोनों ने खाने का आर्डर दिया। बताया जा रहा है कि एक तो खाना काफी देर बाद आया दूसरे ...