जयपुर। पीटीआई, मार्च 4 -- राजस्थान के जयपुर में महिला कर्मचारियों ने सीनियर नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना जिले के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में घटी। एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। महिला कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारी उनके साथ छेड़खानी करता है। उन्हें कभी फ्लैट तो कभी होटल चलने के लिए कहता है। घटना सामने आने के बाद एसजीआई अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने जांच कमेटी गठित की है।एक-दूसरे पर दर्ज कराई शिकायत अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार को हुई जब गार्ड ने सीनयर नर्सिंग अधिकारी महेश गुप्ता का कॉलर पकड़ा और उन्हें उनके चैंबर से बाहर खींच लिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद कुछ महिला कर्मचारियों ने उन्हें घेर लिया और बाहर ले जाकर थप्पड़ मारे। अस्पताल अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने बताय...