आगरा, अप्रैल 17 -- रजत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में होटल ताज कन्वेंशन ने होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट को 78 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच का टॉस होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट ने जीता और गेंदबाजी चुनी। ताज कन्वेंशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 330 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 252 रन ही बना सकी। मुख्य अतिथि भारत महाजन थे। राजीव सक्सेना, अमूल्य कक्कड़, राजेश शर्मा, अनुराग शर्मा, हरि सुकुमार, बल्देव भटनागर, राजेश चक्रवर्ती, प्रवीण कुमार, सौरभ खन्ना, देबाशीष भोमिक आमिरउद्दीन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...