मेरठ, जुलाई 1 -- कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ मार्गों पर आने वाले ढाबे-होटलों पर नाम लिखवाने और पहचान उजागर करने के लिए विहिप समेत कई हिंदू संगठनों ने मांग की है। मेरठ में हाईवे स्थित होटलों पर सोमवार को अभियान चलाया गया। होटल-ढाबों पर संचालकों को भगवान की तस्वीर, भगवा झंडा और पटका दिया गया। हिंदू धर्मगुरु यशवीर जी महाराज का मुजफ्फरनगर के बघरा में आश्रम है। यशवीर जी महाराज सोमवार को मेरठ पहुंचे और विहिप कार्यकर्ताओं समेत अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन अध्यक्ष सचिन सिरोही से मुलाकात की। कांवड़ यात्रा के दौरान हाईवे और कांवड़ मार्ग पर मौजूद तमाम होटल पर संचालकों के नाम लिखवाने के संबंध में आदेश जारी करने की मांग की। सभी ने एनएच-58 पर होटल और ढाबों पर सोमवार दोपहर अभियान शुरू किया। ढाबा-होटल संचालकों को पहचान कर भगवान की तस्वीर, भगवा पटका ...