मुरादाबाद, जुलाई 13 -- मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा से पहले होटल ढाबों पर क्यूआर कोड लगाने का काम खाद्य विभाग ने शुरू करवाया। कांवड़ रूटों पर पड़ने वाले सभी होटल बाढ़ों में स्वच्छता का विशेष ध्यान देने पर जोर है। इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से अन्य इंतजाम मुकम्मल होंगे। होटल ढाबों पर बिना प्याज लहसुन का सात्विक भोजन परोसा जाएगा। टीम ने होटल बाढों को चेक कर व्यवस्थाएं देखीं। सहायक आयुक्त खाद्य मुरादाबाद राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ स्वयं फूड सेफ्टी कनेक्ट एप क्यूआर कोड ढाबों रेस्टोरेंट रामपुर रोड पर चिपकाए। उन्होंने खाद्य कारोबारियों को बताया कि समस्त खाद्य कारोबार करता अपने प्रतिष्ठानों पर लाइसेंस अथवा पंजीकरण चस्पा करेंगे। फूड सेफ्टी कनेक्ट एप क्यूआर कोड चस्पा करेंगे। दुकानों पर अनिवार्य रूप से खाद्य पदार्थ...