शाहजहांपुर, मई 10 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। लघु उद्योग भारती द्वारा पर्यटन विभाग के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में उद्यमियों को पर्यटन विभाग द्वारा नई स्कीमों की जानकारी दी गई। बैठक के दौरान पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव तथा प्रदेश के पर्यटन मंत्री के साथ आनलाइन के माध्यम से बैठक में जुड़कर उद्यमियों को संबोधित किया। बैठक में उद्यमियों को पूर्ण रूप से आश्वासन दिया गया कि, सरकार प्रत्येक स्तर पर पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु हर संभव प्रयास कर रही है। बैठक में संगठन के वरिष्ठ संरक्षक सुरेश सिंगल द्वारा होटल को इंडस्ट्री का दर्जा न दिए जाने वाली बात को भी कहा। उन्होंने कहा कि, निवेश के समय की गई बुकलेट में होटल को इंडस्ट्री का दर्जा दिए जाने की बात की गई थी, लेकिन आज तक कोई कार्य नहीं हुआ। बैठक के अं...