देवघर, अक्टूबर 17 -- देवघर। नगर के आरआर बक्सी रोड अवस्थित वैष्णवी क्लार्क इन होटल के पास 15 अक्टूबर की शाम 7:59 बजे एक व्यक्ति की मोबाइल बुलेट सवार दो अपराधी छीनकर फरार हो गए। घटना के बाबत पीड़ित के आवेदन पर कांड संख्या- 473/2025 दर्ज करायी गई है। बोकारो जिला के फुसरो थानांतर्गत शास्त्री नगर निवासी पीड़ित धीरज कुमार सिंह, पिता- राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि नौकरी के सिलसिले में देवघर आए थे। वैष्णवी क्लार्क इन होटल में ठहरे थे। घटना के समय अपनी कार होटल के पार्किंग में लगाकर अंदर फोन पर बात करते हुए जा रहे थे। उसी दौरान पीछे से एक ग्रे रंग की बुलेट बाइक पर सवार दो युवक तेज़ी से आए और धीरज कुमार के हाथ से उनका विवो भी-40 मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गये। घटना के बाद हो-हल्ला किया लेकिन किसी ने पकड़ने के लिए प्रयास तक नहीं किया। बताया...