रुद्रपुर, अगस्त 3 -- किच्छा। होटल के रुपये नहीं चुकाने पर होटल स्वामी ने दंपति को पुलिस के हवाले कर दिया। रुपये का भुगतान होने के बाद पुलिस ने दंपति को छोड़ दिया। एक नवविवाहित जोड़ा लालपुर के होटल में दो दिन से रुका हुआ था। रविवार सुबह होटल छोड़ने से पूर्व मैनेजर ने उनसे भुगतान करने के लिए कहा। आरोप है कि दंपति ने पैसे नहीं होने के कारण होटल का भुगतान करने में असमर्थता जताई। इसके बाद होटल स्वामी ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि युवक चंडीगढ़ और उसकी पत्नी बरेली की रहने वाली है। युवक नौकरी की तलाश कर रहा है। रविवार को उनके पास रुपये खत्म होने के कारण विवाद की स्थिति बनी थी। युवक ने ऑनलाइन रुपये मंगाकर होटल का भुगतान कर दिया है। पूछताछ के बाद दंपति को छोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...