कन्नौज, अप्रैल 13 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाइवे पर नगला आम गांव के पास एक ढाबे के बाहर वाहन खड़े करा रहे वृद्ध को तेज रफ्तार टेंपो ने रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के उधन्नापुर गांव निवासी चंद्रप्रकाश (65) पुत्र गंगाधर जीटी रोड हाइवे पर नगला आम गांव के पास एक ढाबा है, जिस पर चंद्रप्रकाश टार्च लेकर वाहनों को ढाबे के बाहर साइड से लगवाने का काम करता था। शुक्रवार की तडक़े सुबह वह ढाबे के बाहर खड़ा था, तभी बेवर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने उनके टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही उनका भतीजा टीटू अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुं...