नोएडा, नवम्बर 10 -- नोएडा, संवाददाता। छिजारसी गांव में होटल के बाहर खड़ी कार हटाने के लिए कहने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोपी पक्ष ने कार हटाने के लिए कहने पर होटल मालिक के भाई और स्टाफ से मारपीट की। आरोपी होटल की डीवीआर भी ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अलीगढ़ आमीपुर गांव निवासी जयकेश ने पुलिस को बताया कि छिजारसी गांव में उनका फोर्टिस इन के नाम से होटल है। उनके भाई रोदास और सचिन होटल की देखभाल करते हैं। रविवार रात करीब आठ बजे गांव के रवि गौतम के साथी कपिल और सुमित कार से आए। कार को होटल के बाहर खड़ा कर दिया। स्टाफ ने हटाने के लिए कहा तो आरोपियों ने अभद्रता की। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने अपने साथी मुन्नू को बुला लिया। तीनों ने मिलकर रोदास, सचिन और स्टाफ से मारपीट की। आरोपी...