गोरखपुर, जून 22 -- गोरखपुर। लखनऊ-कुशीनगर फोरलेन पर पैदल जा रहे एक होटल के बावर्ची को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में एम्स लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बिहार के मधुबनी जिला अंतर्गत बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम ऊरेन, बलही टोला निवासी विनोद यादव (54) के रूप में हुई। वह खोराबार थाना क्षेत्र के बसडीला स्थित एक होटल में बावर्ची का काम करता था। विनोद की पत्नी रानी देवी की तहरीर पर एम्स पुलिस केस दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश कर रही है। रीना ने तहरीर में बताया कि उनके पति विनोद यादव रामा कृष्णा होटल में बावर्ची थे। गुरुवार को होटल से पैदल कुछ सामान लेने माड़ापार जा रहे थे। इसी दौरान करीब अपराह्न 3 बजे लखनऊ-कुशीनगर फोरलेन पर स्थित सैनिक ढाबा के सामने पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी...