हजारीबाग, नवम्बर 29 -- बरही प्रतिनिधि। बरही प्रखंड के दुलमाहा, बेंदगी, करसो, रसोइयाधमना और खोड़ाहार पंचायत में सरकार आपके द्वार शिविर लगाया गया। शिविर में 3121 लोगों ने आवेदन दिया। कुछ आवेदनों का निपटारा किया गया और बचे रह गए आवेदकों को शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। शिविर में बीडीओ जयपाल महतो, प्रमुख मनोज रजक,एमओ संजय कुमार यादव और पंचायत के मुखिया ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। बीडीओ जयपाल महतो ने कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह का उद्देश्य योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है। प्रमुख मनोज रजक ने कहा कि सभी पंचायतों में शिविर लगने से आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान उनके अपने पंचायत में ही किया जा रहा है। शिविर में सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं के अलग-...