हाथरस, जनवरी 9 -- सर्दियों में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार की रात को मोहल्ला श्री नगर स्थित एक होटल के ताले चटकाकर चोरों ने नगदी व सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर पुलिस को दी है। ऐसा नहीं है कि पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में रात के वक्त गश्त न कर रही हो। लगातार पुलिस कर्मी गश्त करते दिखाई दे जाते है। इसके बाद भी चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में शहर के आलू व्यापारी की दुकान में चोरी हुई। तो वहीं चदंपा के गांव अर्जुनपुर स्थित शिवचरन लाल इंटर कालेज से सामान चोरों ने चोरी कर लिया। चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरें में वारदात कैंद हो गई। वहीं बुधवार को शहर के कैलाश नगर में होटल में चोरी की घटना सामने आई है। बदमाशों ने राम मंदिर के पीछ...