प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के बाबागंज स्थित होटल में रविवार रात आयोजित मांगलिक कार्यक्रम के दौरान गार्ड ने विवाद के बाद दूल्हे के मामा की पिटाई कर दी। इसके बाद मामा हाईवे पर आकर हंगामा करने लगा। इससे हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हाईवे से हटाकर आवागमन बहाल कराया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। नगर कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा नगर मीराभवन निवासी राहुल गौतम के भांजे की सगाई रविवार शाम शहर के बाबागंज स्थित एक होटल से हो रही थी। राहुल इसमें शामिल हुआ। लिफ्ट से आने जाने को लेकर उसका होटल के गार्ड से विवाद हो गया। इस दौरान गार्ड ने राहुल की पिटाई कर उसे सीढ़ियों से धकेलकर बाहर कर दिया। राहुल रात को होटल के सामने बाहर बैठकर गालियां देने लगा। इससे आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ...