मथुरा, अप्रैल 29 -- वृंदावन में रुकमणि विहार स्थित होटल के कर्मचारी के साथ सामान खरीदने को लेकर तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई। इस मामले में कर्मचारी ने नामजद के खिलाफ मंगलवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। होटल द रॉयल भारती में कार्यरत मथुरा प्रसाद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में विकास शर्मा निवासी तिलक नगर, दिल्ली को नामजद करते हुए आरोप लगाया है कि विकास से उनकी जानकारी फोन के माध्यम से हुई जिसके बाद साउंड सिस्टम और लाइट का सामान खरीदने को लेकर फरवरी, 2025 में बतौर एडवांस तीन लाख रुपए उसके बताये खाते में भेजे। विकास ने 11 मार्च तक सामान भेजने का आश्वासन दिया था, लेकिन सामान आया और न अब पैसे वापस किये जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...