मथुरा, नवम्बर 10 -- मंदिरों की नगरी में दर्शन करने आए मुंबई के श्रद्धालुओं का रविवार को होटल कर्मचारियों से रूम किराये को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि कर्मचारियों ने श्रद्धालु का सिर फोड़कर घायल कर दिया। घटना के बाद श्रद्धालु ने कोतवाली में तहरीर दी है। मुंबई सेंट्रल निवासी दीपक बाघेला माता-पिता और तीन भाई-बहनों के साथ रविवार को वृंदावन आये और उन्होंने सौ फुटा रोड स्थित पुल के पास एक होटल में दो रूम बुक किए। दीपक बाघेला का आरोप है कि होटल संचालक से दो रूम के लिये 7800 रुपए किराया तय हुआ था, लेकिन संचालक ने किराया बढ़ाकर 9500 रुपए कर दिया। इस बात को लेकर श्रद्धालुओं और होटल संचालक के बीच कहा-सुनी हो गई। आरोप है कि संचालक के कहने पर होटल के कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं की पिटाई कर दी, जिसमें दीपक का सिर फूट गया। बुरी तरह घायल हुआ श्रद्धालु कोत...